
आग लगने से 12 मवेशी व एक बाइक जलकर राख..
- Latest
- April 11, 2023
- No Comment
- 32
आग लगने से 12 मवेशी व एक बाइक जलकर राख..
लखनऊ | राजधानी लखनऊ के पीजीआई रायबरेली रोड पर उतरेठिया चौराहे के ठीक पहले सड़क किनारे पटरी पर लगी दुकानों में मंगलवार सुबह करीब 9.30 बजे अचानक आग लग गई।आग इतनी विकराल थी कि एक से दूसरी दुकान में फैलती चली गई। इस तरह करीब दर्जन भर दुकानें जलकर राख हो गईं।आगजनी की इस घटना में बताया जा रहा है कि एक दर्जन बकरियां भी जलकर मर गईं।घटना में एक बाइक भी जल गई। मामले की जानकारी पर दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे। पुलिस आग लगने के कारणों पर जांच कर रही है।