
आरएसएस की प्रतिनिधि सभा की बैठक के बाद हो सकते हैं यूपी में बड़े बदलाव…
- Latest
- March 10, 2023
- No Comment
- 11
आरएसएस की प्रतिनिधि सभा की बैठक के बाद हो सकते हैं यूपी में बड़े बदलाव…

राष्ट्रीय | राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और इसके वैचारिक संगठनों में 12-14 मार्च को हरियाणा के समालखा में होने वाली बैठक के बाद बदलाव हो सकता है। लोकसभा चुनाव और संघ के शताब्दी वर्ष के मद्देनजर कुछ बदलाव किए जा सकते हैं।
हरियाणा के पानीपत जिले में स्थित समालखा में होने वाली राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक के बाद उत्तर प्रदेश में संघ और वैचारिक संगठनों में बड़ा बदलाव हो सकता है। आगामी लोकसभा चुनाव और संघ के शताब्दी वर्ष के मद्देनजनर कुछ प्रचारकों की जिम्मेदारी बदली जा सकती है।
आरएसएस की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक 12-14 मार्च तक हरियाणा में प्रस्तावित है। यूपी से क्षेत्रीय प्रचारक, प्रांत प्रचारक, विभाग प्रचारक, राज्य कार्यकारिणी के सदस्य सहित अन्य पदों के दायित्व वाले पदाधिकारी बैठक में शामिल होंगे। यूं तो बैठक में वित्तीय वर्ष 2022-23 की गतिविधियों की समीक्षा और आगामी वर्ष 2023-24 के लिए रणनीति और कार्ययोजना तैयार होगी। लेकिन, आगामी लोकसभा चुनाव के लिहाज से प्रतिनिधि सभा की बैठक को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।