
कारोबारी के घर से मिले तीन करोड़ रुपए
- Latest
- March 5, 2023
- No Comment
- 18
कारोबारी के घर से मिले तीन करोड़ रुपए
Updated on 5 Mar, 2023 02:21 PM IST BY KHABARBHARAT24.CO.IN

बेंगलुरु । कर्नाटक के हुबली में केंद्रीय अपराध शाखा (सीसीबी) के अधिकारियों ने एक कारोबारी के पास से तीन करोड़ रुपए नकद जब्त किए। पुलिस ने यह जानकारी दी। दो दिन पहले ही भाजपा के एक विधायक के बेटे के घर से 8.23 करोड़ रुपये नकद बरामद की गई थी। पुलिस ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सीसीबी ने एक प्रतिष्ठित कारोबारी के हुबली स्थित घर का घेराव किया और बेहिसाब नकदी बरामद की। पुलिस ने बताया कि कारोबारी के पास 500 रुपए मूल्य वर्ग में तीन करोड़ रुपए के नोटों की धनराशि को सही ठहराने के लिए कोई दस्तावेज या स्पष्टीकरण नहीं था। पुलिस ने एक बयान में कहा कि घर पर नकदी जमा करने के स्रोत और कारण का पता लगाने के लिए गहन जांच चल रही है और आयकर विभाग को भी इसके बारे में सूचित कर दिया गया है।