बासी चावल की मदद से घर पर ही लें नेचुरल केराटिन हेयर ट्रीटमेंट, बच जाएंगे हजारों रुपये

बासी चावल की मदद से घर पर ही लें नेचुरल केराटिन हेयर ट्रीटमेंट, बच जाएंगे हजारों रुपये

  • Latest
  • April 24, 2023
  • No Comment
  • 21

बासी चावल की मदद से घर पर ही लें नेचुरल केराटिन हेयर ट्रीटमेंट, बच जाएंगे हजारों रुपये

केराटिन हेयर ट्रीटमेंट (keratin Hair Treatment) : सिल्की-शाइनी बालों की चाहत हर किसी को होती है.पर बिगड़ी हुई लाइफस्टाइल और लगातार बढ़ते प्रदूषण की वजह से बालों को काफी नुकसान पहुंच रहा है। बालों की शाइन तो खत्म हुई ही है, इसके साथ ही बाल झड़ने की समस्या भी सामने आ रही है। ऐसे में महिलाएं अपने बालों की सुंदरता को बचाने के लिए हेयर स्पा में जाकर हजारों रुपये खर्च कर देती हैं। इतना ही नहीं कई बार तो हजारों रुपये खर्च करके हेयर प्रोडक्ट भी लगाती हैं, जिनसे ज्यादा फायदा नहीं मिलता। और महंगे महंगे हेयर ट्रीटमेंट लेते हैं. इनमें से एक है केराटिन हेयर ट्रीटमेंट. इन दिनों यह ट्रीटमेंट ल‍ड़कियों में बहुत प्रचलित हो रहा है. इसके प्रयोग से बाल खूबसूरत तो लगते ही हैं लेकिन इसके साइड इफेक्‍ट भी बहुत होते हैं. कैमिकल से भरे इस ट्रीटमेंट का अत्‍यधिक प्रयोग किया जाए तो इससे बाल रूखे, बेजान और प्रॉब्‍लमेटिक हो सकते हैं. जिसके बाद बालों का झड़ना, बेजान हो जाना आदि समस्‍याओं से लोगों को दो चार होना पड़ता है. ऐसे में इस ट्रीटमेंट का प्रयोग कई महिलाएं चाहकर भी नहीं कर पातीं लेकिन आपको बता दें कि आप यह ट्रीटमेंट घर पर भी बड़ी ही आसानी से ले सकती हैं, वो भी बिना किसी साइड इफेक्‍ट्स के. यही नहीं, आप चाहें तो बिलकुल मुफ्त में इसका आनंद उठा सकते हैं. जी हां, आज हम आपको घर पर ही बासी चावल की मदद से केराटिन करना बताएंगे ताकि आपके भी हजारों रुपये खर्च होने से बच जाएंगे। इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत भी नहीं होगी।

हेयर मास्क बनाने की सामग्री

बासी चावल- एक छोटी कटोरी
अंडे का सफेद भाग- 1 चम्मच
कोकोनट ऑयल- 11/2 चम्मच
जैतून का तेल- 1 चम्मच

हेयर मास्क बनाने का तरीका

सबसे पहले 2-3 बड़ा चम्मच पका हुआ राइस लें. अब इसमें 2 चम्मच कोकोनट मिल्क मिलाएं. इसके साथ एक अंडे का सफेद भाग मिला लें. अब इसे अच्‍छी तरह से फेंट कर रखें. अंत में इसमें ऑलिव ऑयल एक चम्‍मच डालें और पेस्‍ट बना लें. ध्‍यान रहे कि यह जितना महीन होगा उतना अच्‍छा काम करेगा. ऐसे में अगर आप हाथ से नहीं फेंट पा रहे तो आप मिक्‍सी का प्रयोग करें.

ऐसे लगाएं बालों में

  • बालों में शैंपू करें और सुखा लें. अब अपने बालों को पार्टिशन करते हुए इस पेस्ट को बालों में लगाना शुरू करें.
  • हेयर मास्क लगाने के बाद आप आमतौर पर बालों को बांध लेती हैं या फिर शॉवर कैप लगा लेती हैं लेकिन इस केराटिन हेयर मास्क को लगाने के बाद ऐसा नहीं करना है.
  • इस केराटिन हेयर मास्क को लगाने के बाद बालों को खुला और सीधा रखें.
  • हेयर पैक को बालों में लगाकर अच्‍छी तरह से कंघी करें और मास्क बालों में करीब 40-45 मिनट तक लाकर रखें.
  • इसके बाद आप किसी भी माइल्ड शैंपू से बालों को धो लें.
  • सूखने के बाद आपके बाल स्ट्रेट, शाइनी और सॉफ्ट दिखेंगे.
  • अपने बालों पर इस मास्क का उपयोग एक सप्ताह में दो बार कर सकती हैं.
  • केराटिन हेयर मास्क लगाने के 3 दिन बाद बालों में ऑइलिंग करें और आधा घंटे बाद शैंपू कर लें.
  • इसके अगले दिन दुबारा से केराटिन हेयर मास्क को बालों पर लगाएं.
  • अगर आप इस हेयर मास्क को लगाने से एक दिन पहले बालों में ऑइलिंग कर शैंपू कर लेंगी तो तो यह अधिक असरदार होगा.

Related post

Lab-Grown Babies: लैब में भी पैदा हो सकेंगे बच्चे, वैज्ञानिकों को मिली बड़ी सफलता

Lab-Grown Babies: लैब में भी पैदा हो सकेंगे बच्चे,…

Lab-Grown Babies: लैब में भी पैदा हो सकेंगे बच्चे, वैज्ञानिकों को मिली बड़ी सफलता Lab-Grown Babies: लैब में भ्रूण तैयार करने…
महाकाल लोक में आंधी-तूफान से गिरी मूर्तियां

महाकाल लोक में आंधी-तूफान से गिरी मूर्तियां

महाकाल लोक में आंधी-तूफान से गिरी मूर्तियां Ujjain Mahakal Lok: मध्यप्रदेश के उज्जैन में आंधी-तूफान का असर महाकाल लोक पर भी…
महाकाल लोक में आंधी-तूफान से गिरी मूर्तियां

महाकाल लोक में आंधी-तूफान से गिरी मूर्तियां

महाकाल लोक में आंधी-तूफान से गिरी मूर्तियां Ujjain Mahakal Lok: मध्यप्रदेश के उज्जैन में आंधी-तूफान का असर महाकाल लोक पर भी…