महिलाओं को बस किराये में 50% छूट,बनेंगे 14 मेडिकल कॉलेज..

महिलाओं को बस किराये में 50% छूट,बनेंगे 14 मेडिकल कॉलेज..

  • Latest
  • March 10, 2023
  • No Comment
  • 11

महिलाओं को बस किराये में 50% छूट,बनेंगे 14 मेडिकल कॉलेज..

महाराष्ट्र सरकार के वित्तीय-वर्ष 2023-24 के बजट में वित्त मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कई बड़े एलान किए हैं। इनमें महिलाओं को बस किराये में 50 प्रतिशत की छूट, किसानों को किसान सम्मान निधि की तर्ज पर छह हजार रुपये सालाना देने और राज्य में 14 नए मेडिकल कॉलेज खोलने जैसी घोषणाएं शामिल हैं। बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दोपहर दो बजे के बाद बजट पेश किया। आइए जानते हैं बजट से जुड़ी प्रमुख बातें-

1.हर व्यक्ति को घर मुहैया कराने का एलान

महाराष्ट्र सरकार के बजट में हर व्यक्ति को घर मुहैया करने का एलान किया गया है। इस वर्ष 10 लाख घर मुहैया कराने का लक्ष्य रखा गया है। अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 3 साल में 10 लाख घरों के लिए ‘मोदी आवास घरकुल योजना’ का क्रियान्वयन होगा। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 4 लाख घर (2.5 लाख आवास अनुसूचित जाति-जनजाति, 1.5 लाख अन्य वर्ग) बनेंगे। रमई आवास के तहत 1.5 लाख घर बनेंगे जिस पर 1800 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसके अंतर्गत मतंग समुदाय के लिए कम से कम 25 हजार घर उपलबध कराए जाएंगे। शबरी, पारधी, आदिम आवास योजना के अंतर्गत 1 लाख घर बनाए जाएंगे इसके लिए 1200 करोड़ रुपये आवंटित किये गए है। यशवंतराव चव्हाण फ्री कॉलोनी योजना के तहत 50,000 घर बनेंगे जिस पर 600 करोड़ रुपये खर्च किया जाएगा।

2.विकास के लिए नई परियोजनाओं की घोषणा

बजट में मुंबई के लिए कई परियोजनाओं की घोषणा की गई है। 9.2 किमी के मुंबई मेट्रो 10 के लिए जो गायमुख से शिवाजी चौक, मीरा रोड के लिए चलेगी उस पर 4476 करोड़ रुपये खर्च होंगे। मुंबई मेट्रो 11-वडाला से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के बीच चलेगी। 12.77 किमी लंबी इस योजना के लिए 8739 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। मुंबई मेट्रो 12-कल्याण से तलोजा के बीच चलेगी। 20.75 किमी की इस परियोजना पर 5865 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसके अलावा नागपुर मेट्रो का दूसरा चरण के लिए 43.80 किमी लंबा होगा उस पर 6708 करोड़ रुपये खर्च होंगे। वहीं पुणे मेट्रो के लिए 8313 करोड़ खर्च का प्रावधान किया गया है। अन्य नई परियोजनाएं के तहत ठाणे सर्कल मेट्रो, नासिक निओ मेट्रो, पुणे मेट्रो के पिंपरी-चिंचवाड़ से निगडी कॉरिडोर और स्वारगेट से कात्रज मेट्रो के विकास पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

3. सोलापुर में श्री फूड सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के लिए 200 करोड़

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बजट 2023-24 में सोलापुर को भी सौगात दिया है। बजट में सोलापुर में श्री फूड सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना का एलान किया गया है। इसके लिए 200 करोड़ रुपये का वित्तीय प्रावधान किया गया है।

4. लड़कियों के सशक्तिकरण के लिए भी बजट में की गई घोषणा

लड़कियों के सशक्तिकरण के लिए भी बजट में घोषणा की गई है। बजट के अनुसार लेक लाडकी योजना का कार्यान्वयन अब नए रूप में होगा। इसके तहत पीले और नारंगी रंग के राशन कार्डधारक परिवार की लड़कियों को लाभ दिया जाएगा। इन परिवारों को जन्म के बाद प्रति लड़की 5000 रुपये दिए जायेंगे। पहली कक्षा में पहुंचने पर 4000 रुपये, छठी कक्षा में पहुंचने पर 6000 रुपये जबकि ग्यारहवीं में पहुंचने पर 8000 रुपये दिए जायेंगे। बालिका के 18 वर्ष की  आयु पूर्ण होने पर 75,000 रुपये दिए जायेंगे। वहीं महिलाओं को बस किराये में 50 प्रतिशत छूट देने की भी बात कही गई है।

5. किसान सम्मान निधि की तर्ज पर किसानों को अतिरिक्त छह हजार रुपये देने का एलान

महाराष्ट्र सरकार ने बजट में किसानों के लिए भी कई बड़े ऐलान किए गए हैं। केंद्र सरकार की पीएम किसान सम्मान निधि योजना की तर्ज पर अब महाराष्ट्र में नमो शेतकरी योजना चलाई जाएगी। इसके अंतर्गत किसानों को सालाना 6000 रुपये की राशि दी जाएगी। बता दें कि अभी केंद्र सरकार से किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को सालाना 6000 रुपये मिलते हैं। महाराष्ट्र सरकार की इस घोषणा के बाद अब महाराष्ट्र के किसानों को साल में कुल मिलाकर 12 हजार रुपये की नकद राशि मिलेगी।

6. महात्मा ज्योतिराव फुले जन आरोग्य योजना का कवरेज 1.5 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपये किया गया

महात्मा ज्योतिराव फुले जन आरोग्य योजना में बीमा कवर 1.50 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये किया गया। अब आप 5 लाख रुपए तक का इलाज करा सकते हैं। इसमें 200 नए अस्पताल शामिल किए जाएंगे। किडनी ट्रांसप्लांट सर्जरी का लाभ 2.50 लाख से 4 लाख तक किया गया। राज्य भर में 700 स्व. बालासाहेब ठाकरे का अस्पताल शुरू किये जायेंगे।

Related post

मोबाइल में स्कैन करें क्यूआर कोड, ट्रेन में पाएं बेडरोल से संबंधित पूरी जानकारी…

मोबाइल में स्कैन करें क्यूआर कोड, ट्रेन में पाएं…

मोबाइल में स्कैन करें क्यूआर कोड, ट्रेन में पाएं बेडरोल से संबंधित पूरी जानकारी… भारतीय रेलवे यात्रियों का विश्वास बढ़ाने की…
बिना मेकअप के ऐसी दिखती है आपकी फेवरेट एक्ट्रेस….

बिना मेकअप के ऐसी दिखती है आपकी फेवरेट एक्ट्रेस….

बिना मेकअप के ऐसी दिखती है आपकी फेवरेट एक्ट्रेस…. बॉलीवुड की एक्ट्रेसेस को लेकर एक बात तो तय है कि बिना…
सोनू सूद के साथ जैकलीन ने शुरू की अमृतसर में फिल्म ‘फतेह’ की शूटिंग….

सोनू सूद के साथ जैकलीन ने शुरू की अमृतसर…

सोनू सूद के साथ जैकलीन ने शुरू की अमृतसर में फिल्म ‘फतेह’ की शूटिंग…. अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिज इन दिनों महाठग चंद्रशेखर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *