
मुख्यमंत्री आज रीवा में मऊगंज के मजदूर परिवारों को देंगे अनुग्रह सहायता
- Latest
- March 4, 2023
- No Comment
- 18
मुख्यमंत्री आज रीवा में मऊगंज के मजदूर परिवारों को देंगे अनुग्रह सहायता
Updated on 4 Mar, 2023 01:25 PM IST BY KHABARBHARAT24.CO.IN

जबलपुर । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को रीवा जिले के मऊगंज आएंगे। मुख्यमंत्री यहां आयोजित समारोह में वर्चुअल माध्यम से सिंगल क्लिक से संबल योजना के हितग्राहियों के बैंक खाते में अनुग्रह सहायता राशि जारी करेंगे। मुख्यमंत्री प्रदेश भर के 27 हजार 310 मजदूर परिवारों को अनुग्रह सहायता राशि के रूप में 605 करोड़ रुपये का वितरण करेंगे। मुख्यमंत्री अनुग्रह सहायता के रूप में तीन हजार 509 निर्माण श्रमिकों के परिवारों को 75 करोड़ रुपए तथा संबल योजना से 23 हजार 801 प्रकरणों में 530 करोड़ रुपए की राशि का वितरण करेंगे। इसके साथ-साथ विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण तथा शिलान्यास भी करेंगे। वहीं मुख्यमंत्री जन कल्याण (संबल) योजना एवं मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल की अनुग्रह सहायता योजना के हितग्राहियों को मुख्यमंत्री द्वारा प्रदान किए गए जाने वाले हितलाभ वितरण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण मानस भवन प्रेक्षागृह में किया जाएगा। इस अवसर पर भाजपा के जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।