सेंसेक्स आज 800 अंक चढ़कर 81,755 पर कारोबार कर रहा, निफ्टी में 261 अंक का उछाल

मुंबई

हफ्ते के आखिरी कारोबार दिन शुक्रवार (23 मई) को सेंसेक्स करीब 803 अंक चढ़कर 81,755 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 261 अंक की तेजी है, ये 24,871 के स्तर पर है।

बिजनेस डेस्कः हफ्ते के आखिरी कारोबार दिन शुक्रवार (23 मई) को सेंसेक्स करीब 803 अंक चढ़कर 81,755 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 261 अंक की तेजी है, ये 24,871 के स्तर पर है।  

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 29 में तेजी, जबकि 1 में गिरावट है। टेक महिंद्रा, इंफोसिस और जोमैटो के शेयर 3% चढ़े हैं। सनफार्मा 3% गिरा है। ITC, HCL टेक सहित 8 शेयरों में 1% की तेजी है।
एशियाई बाजारों का क्या हाल?

एशियाई बाजार शुक्रवार को ऊंचे स्तर पर खुले। निवेशकों ने क्षेत्रभर से आए आर्थिक आंकड़ों की समीक्षा की। जापान के निक्केई इंडेक्स में 0.80 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। जबकि व्यापक टॉपिक्स सूचकांक 0.71 प्रतिशत ऊपर रहा। कोस्पी 0.12 प्रतिशत बढ़ा और ASX 200 में 0.36 प्रतिशत की हल्की बढ़त दर्ज की गई।

जापान में अप्रैल महीने में मुख्य मुद्रास्फीति (कोर इन्फ्लेशन) 3.5 प्रतिशत तक बढ़ गई। इसकी एक बड़ी वजह चावल की कीमतों में तेज़ी रही। यह आंकड़ा सरकार की तरफ से शुक्रवार को जारी किया गया। यह डेटा बैंक ऑफ जापान की मौद्रिक नीति को और जटिल बना सकता है। वह मौजूदा अमेरिकी टैरिफ के प्रभावों के बीच दरों में संभावित विराम पर विचार कर रहा है।

  • Related Posts

    अमेरिकी बाजार में फिर मचा हाहाकार… तो भरभराकर टूटा शेयर बाजार, बिखरे ये 10 स्टॉक

    मुंबई शेयर बाजार में एक बार फिर बड़ी गिरावट (Stock Market Crash) आई है. बीते कारोबारी दिन अमेरिकी शेयर मार्केट्स में मचे हाहाकार का असर भारतीय बाजार पर भी देखने…

    यूनिफाइड डाटा टेक सॉल्यूशंस का 22 मई को खुलेगा आईपीओ

    मुंबई, 21 मई 2025:आईटी इन्फ्रास्ट्रक्चर और क्लाउड सॉल्यूशंस प्रदान करने वाली कंपनी यूनिफाइड डाटा टेक सॉल्यूशंस लिमिटेड का स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज (SME) प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) 22 मई 2025…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *