पंजाब किंग्स वर्सेस दिल्ली कैपिटल्स IPL 2025 का 66वां मैच आज, पिच का कैसा रहेगा मिजाज और किसे मिलेगा फायदा?

नई दिल्ली
पंजाब किंग्स वर्सेस दिल्ली कैपिटल्स IPL 2025 का 66वां मैच आज यानी शनिवार, 24 मई को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाना है। पंजाब वर्सेस दिल्ली मैच भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा, जबकि टॉस के लिए दोनों कप्तान -श्रेयस अय्यर और फाफ डु प्लेसी- आधा घंटा पहले उतरेंगे। अक्षर पटेल का इस मैच के लिए भी फिट होने की उम्मीद काफी कम है, ऐसे में डु प्लेसी ही टीम की कमान संभालते हुए नजर आ सकते हैं। पंजाब किंग्स के लिए टॉप-2 में बने रहने के लिए यह मैच अहम है। अगर PBKS आज DC को हराने में कामयाब रहती है तो श्रेयस अय्यर की टीम पॉइंट्स टेबल में नंबर-1 भी बन सकती है। आईए एक नजर डालते हैं PBKS वर्सेस DC पिच रिपोर्ट पर-

PBKS वर्सेस DC पिच रिपोर्ट
भारत में इन दिनों अधिकतर मैदानों की तरह सवाई मानसिंह स्टेडियम भी बल्लेबाजों के लिए मददगार है। पंजाब वर्सेस दिल्ली मैच में हाई स्कोरिंग मैच की उम्मीद है। पहले गेंदबाजी करना आदर्श होगा क्योंकि दूसरी पारी में ओस की भूमिका हो सकती है। 190 रन से अधिक का कोई भी स्कोर अच्छा माना जा सकता है। नई गेंद से तेज गेंदबाजों को कुछ लाभ मिल सकता है।

सवाई मानसिंह स्टेडियम IPL रिकॉर्ड और आंकड़े
मैच- 62
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच- 23 (37.10%)
टारगेट का पीछा करते हुए जीते गए मैच- 39 (62.90%)
टॉस जीतकर जीते गए मैच- 34 (54.84%)
टॉस हारकर जीते गए मैच- 28 (45.16%)
हाईएस्ट स्कोर- 219/5
लोएस्ट स्कोर- 59
हाईएस्ट स्कोर इन चेज- 199/7
प्रति विकेट औसत रन- 29.30
प्रति ओवर औसत रन- 8.28
पहले बल्लेबाजी करते हुए औसत स्कोर- 164.58

DC बनाम PBKS हेड टू हेड
पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स में हमेशा से ही कांटे की टक्कर देखने को मिली है। दोनों टीमों के बीच अभी तक खेले गए 34 मैचों में से 17 जीतकर पंजाब ने मामूली बढ़त बनाई हुई है, वहीं दिल्ली को इस दौरान 16 जीत मिली है।

 

  • Related Posts

    शुभमन गिल भारत के 37वें कप्तान होंगे

    नई दिल्ली भारतीय टेस्ट टीम के नए युग की शुरुआत अगले महीने से होगी, जब भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरे पर होगी। 20 जून को लीड्स के हेडिंग्ले में भारत…

    अजीत अगरकर की प्रेंस कॉन्फ्रेंस में विराट कोहली के रिटायरमेंट से लेकर शमी को ड्रॉप करने तक किए कई खुलासे

    नई दिल्ली मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने आज यानी शनिवार, 24 मई को भारत के इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। टीम के ऐलान के…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *