रामलला के दर्शन कस लिए अयोध्या पहुंचे विराट -अनुष्का

अयोध्या

विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा संग आजकल अलग-अलग धार्मिक स्थलों पर नजर आते हैं। आईपीएल के व्यस्त शेड्यूल के बीच रविवार को दोनों ने अयोध्या पहुंच रामलला के दर्शन किए। इसके बाद वे हनुमान गढ़ी गए और दर्शन कर आशीर्वाद लिया। उन्होंने पूजा-अर्चना के बाद भगवान के दर पर माथा टेका। हनुमान गढ़ी मंदिर में विराट-अनुष्का की पूजा अर्चना का वीडियो भी सामने आया है। हनुमान गढ़ी मंदिर में पहुंचे तो पुजारी ने उन्हें फूल माला पहनाकर टीका लगाया। इस दौरान फैन्स उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब दिखे। बता दें कि 12 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद विराट, पत्नी अनुष्का संग वृंदावन में प्रेमानंद महाराज के पास पहुंचे थे। दोनों ने प्रेमानंद महाराज से आध्यात्मिक चर्चा की थी।

रविवार को दोनों के हनुमान गढ़ी मंदिर में दर्शन के बाद इस बारे में जानकारी देते हुए हनुमान गढ़ी मंदिर के महंत संजय दास जी महाराज ने एएनआई से कहा, ‘विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का आध्यात्म के प्रति बहुत ही लगाव है। भगवान राम लला के दर्शन के बाद उन्होंने हनुमान गढ़ी में भी आशीर्वाद लिया। उनके साथ आध्यात्म की भी कुछ चर्चाएं हुईं…।’

आईपीएल मैच के लिए लखनऊ में हैं विराट

विराट कोहली इन दिनों आईपीएल के लीग स्टेज के मुकाबलों के लिए लखनऊ में ठहरे हुए हैं। 23 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच खेला गया था। इस मैच में विराट कोहली ने हिस्सा लिया था। उन्होंने 25 गेंद पर 43 रन बनाए थे।

हालांकि उनकी टीम हार गई थी। 27 मई लखनऊ में ही मेजबान टीम लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ मैच खेलना है। इस बीच 4 दिन का गैप मिला है। इसी दौरान विराट कोहली और अनुष्का ने अयोध्या पहुंचकर भगवान रामलला और हनुमान गढ़ी मंदिर में दर्शन-पूजन किया। इस दौरान उनकी सुरक्षा में जहां यूपी पुलिस पूरी तरह मुस्तैद दिखी तो वहीं फैन्स उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब दिखे।

 

  • Related Posts

    चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी के टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए लगा बड़ा झटका, आयुष म्हात्रे हुए आउट

    नई दिल्ली आईपीएल 2025 में आज गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच है। चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।…

    भारतीय टेस्ट क्रिकेट में नए युग की शुरुआत, तीनों फॉर्मेट में अब कौन-कौन है टीम इंडिया का कैप्टन और वाइस कैप्टन?

    नई दिल्ली भारतीय टेस्ट क्रिकेट में नए युग की शुरुआत हुई। रोहित शर्मा के रिटायरमेंट की वजह से टेस्ट टीम के नए कप्तान की घोषणा हुई। इसके साथ-साथ टेस्ट में…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *