इंदौर में सिटी बस में सफर महंगा, आज से नई दरें लागू

इंदौर

 इंदौर शहर में सिटी बस में सफर एक बार फिर महंगा हो गया है। एआइसीटीएस एल ने 10 माह में दूसरी बार किराया बढ़ाया है। हर कैटेगरी में 1 रुपए वृद्धि की है। शहर में 28 किमी सफर करने पर अब तक 40 रुपए चुकाने होते थे, अब 42 रुपए चुकाने होंगे।

 एआइसीटीएसएल ने यह आदेश जारी कर सभी बस ऑपरेटर को बढ़ा किराया वसूलने के निर्देश दे दिए। जानकारी है कि पूर्व में हुई बोर्ड बैठक में निर्णय लिया था कि हर वित्तीय वर्ष में पांच फीसदी किराए में वृद्धि करेंगे।

जानकारी अनुसार एआइसीटीएसएल घाटे में चल रहा है। करीब 60 करोड़ के घाटे में संचालन किया जा रहा है। इसके अलग-अलग कारण भी हैं। कई बार कर्मचारियों का भुगतान भी लंबित हो जाता है। कई रूट पर तो बस संचालन ही सुचारू नहीं हो रहा।

जानिए कितना बढ़ा किराया
दूरी (किमी में) दर

पहले: 0 से 1.5 – 5 रुपए
अब: 0 से 1.5 – 5 रुपए

पहले: 1.5 से 3- 10 रुपए
अब: 1.5 से 3- 11 रुपए
पहले: 3.1 से 4.5- 15 रुपए
अब: 3.1 से 4.5- 16 रुपए

पहले: 4.5 से 7.5- 20 रुपए
अब: 4.5 से 7.5- 21 रुपए

पहले: 7.5 से 12- 25 रुपए
अब: 7.5 से 12- 26 रुपए
पहले: 12.1 से 18- 30 रुपए
अब: 12.1 से 18- 32 रुपए

पहले: 28.1 से अधिक- 42 रुपए
अब: 18.1 से 28 – 37 रुपए

  • Related Posts

    29 मई को मा. मुख्यमंत्री डॉ. यादव का गौरिहार एवं मऊसहानियां में आगमन प्रस्तावित

    29 मई को मा. मुख्यमंत्री डॉ. यादव का गौरिहार एवं मऊसहानियां में आगमन प्रस्तावित गौरिहार कार्यक्रम के पश्चात मुख्यमंत्री मऊसहानियां में विरासत महोत्सव में करेंगे शिरकत मऊसहानियां में मुख्यमंत्री के…

    मुख्यमंत्री यादव मंत्री तोमर की बेटी के विवाह समारोह में शामिल होने ग्वालियर पहुंचे, वर-वधु को दिया आशीर्वाद

     ग्वालियर  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुक्रवार रात ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की बेटी के विवाह समारोह में शामिल होने ग्वालियर पहुंचे। शादी में पहुंचकर उन्होंने वर-वधु को आशीर्वाद दिया।…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *