
Bal Jeevan Bima Yojana: रोजाना सिर्फ 6 रुपये जमा करके संवारे अपने बच्चों का भविष्य, मिलेगा लाखों का रिटर्न
- Latest
- April 12, 2023
- No Comment
- 29
Bal Jeevan Bima Yojana: रोजाना सिर्फ 6 रुपये जमा करके संवारे अपने बच्चों का भविष्य, मिलेगा लाखों का रिटर्न
Bal Jeevan Bima Yojana: महंगाई दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. ऐसे में इनकम कितनी भी हो सेविंग करना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में अपने बच्चों के भविष्य के बारे में सोचना और आने वाले दिनों के लिए उनकी पढ़ाई और करियर का ध्यान रखना बहुत इंपोर्टेंट है. अगर आप पैरेंट्स हैं और अपने बच्चों के सुरक्षित भविष्य के लिए कुछ निवेश करने का सोच रहे हैं तो आज हम आपको पोस्ट ऑफिस की एक ऐसी योजना के बारे में बताएंगे जिससे आप उनके फ्यूचर के टेंशन से फ्री हो जाएंगे.
बाल जीवन बीमा योजना पोस्ट ऑफिस की एक योजना है. इस योजना में आप रोज मात्र 6 रुपये निवेश कर अपने बच्चे का भविष्य सुनहरा बना सकते हैं. इस स्कीम में निवेश कर आप अपने बच्चे की पढ़ाई-लिखाई, करियर आदि के खर्च के लिए पहले से ही अमाउंट इक्कठा कर सकते हैं. आइये आपको बताते हैं इस बीमा योजना के बारे में..
माता-पिता ही खरीद सकते हैं ये योजना
पोस्ट ऑफिस अपने ग्राहकों के लिए कई तरह की योजनाएं लेकर आता है. इन्हीं योजनाओं में बाल जीवन बीमा बच्चों के लिए एक बेहतरीन योजना है. बता दें कि इस स्कीम को बच्चे के माता-पिता ही खरीद सकते हैं. इस योजना का लाभ उठाने के लिए कुछ शर्तें भी हैं. योजना लेने के इच्छुक अभिभावक की उम्र 45 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. वहीं 45 साल से ऊपर के अभिभावक इस स्कीम में निवेश नहीं कर सकते हैं.
5 से 20 साल तक के बच्चों के लिए ही कर सकते हैं निवेश
आपको बता दें कि बाल जीवन बीमा योजना में 5 से 20 साल तक के बच्चों के लिए ही निवेश किया जा सकता है. वहीं इस प्लान के तहत अभिभावक अपने दो बच्चों के लिए ही पॉलिसी खरीद सकते हैं. इसका अर्थ ये है कि अभिभावक अपने सिर्फ दो बच्चों के लिए ही इस योजना में निवेश कर सकते हैं, तीसरे बच्चे के लिए नहीं.
रोजाना सिर्फ 6 रुपए लगाकर जुटाएं 1 लाख रुपए
बाल जीवन बीमा योजना के तहत अपने बच्चों के लिए रोजाना 6 रुपये से लेकर 18 रुपये तक का प्रीमियम जमा कर सकते हैं. अगर कोई पॉलिसीहोल्डर इस पॉलिसी को 5 साल के लिए खरीदता है तो उसे हर दिन 6 रुपये का प्रीमियम देना पड़ता है. लेकिन अगर इस पॉलिसी को 20 साल की अवधि के लिए खरीदा जाए तो रोजाना 18 रुपये का प्रीमियम देना होगा. इस योजना में आपको मासिक, तिमाही, छमाही और सालाना आधार पर प्रीमियम जमा करना होता है. इस पॉलिसी के मैच्योरिटी पीरिएड के बाद आपको 1 लाख रुपये की एक मुश्त राशि दी जाती है.
पॉलिसिहोल्ड की मृत्यु हो जाने पर माफ कर दी जाती है प्रीमियम
वहीं इस योजना के तहत अगर मैच्योरिटी से पहले पॉलिसी होल्डर यानी माता पिता की मृत्यु हो जाती है तो प्रीमियम को माफ कर दिया जाता है. ऐसे में बच्चे को पॉलिसी का प्रीमियम नहीं भरना पड़ता है. यह पॉलिसी 5 साल तक रेगुलर प्रीमियम भरने के बाद पेडअप पॉलिसी बन जाती है. वहीं, बाल जीवन बीमा के तहत 1000 रुपए के सम एश्योर्ड पर आपको और हर साल 48 रुपए का बोनस दिया जाता है.