Gadgets: 1000 से भी कम कीमत में आते हैं ये यूजफुल गैजेट्स..

Gadgets: 1000 से भी कम कीमत में आते हैं ये यूजफुल गैजेट्स..

  • Latest
  • March 18, 2023
  • No Comment
  • 12

Gadgets: 1000 से भी कम कीमत में आते हैं ये यूजफुल गैजेट्स..

Gadgets: डिजिटल दुनिया में स्मार्टफोन से लेकर घर और रसोई तक टेक्नोलॉजी काफी तेजी से बदल रही है। इन बदलावों के साथ ही अब हम स्मार्ट होम्स का नाम सुनते हैं। स्मार्ट होम यानी घर में मौजूद डिवाइसों को रिमोट की मदद से ही कंट्रोल किया जा सकता है और कई बार ये डिवाइस खुद से ही काम करते हैं। स्मार्ट होम के लिए आज कल कम कीमत में भी कई स्मार्ट डिवाइस मार्केट में उपलब्ध हैं, जो अच्छी क्वालिटी के साथ हाईटेक फीचर्स के साथ आते हैं। यदि आप भी इन्हीं स्मार्ट डिवाइस के बारे में जानना चाहते हैं तो यह रिपोर्ट आपके लिए है। इस रिपोर्ट में हम आपको 1000 से कम कीमत वाले हाईटेक फीचर्स वाले और यूजफुल स्मार्ट डिवाइस के बारे में बताएंगे।

स्पीकर

सबसे पहले मनोरंजन से शुरू करते हैं। इस लिस्ट में स्मार्ट स्पीकर पहली पसंद में से एक है। स्मार्ट स्पीकर को 1000 से कम कीमत में भी खरीदा जा सकता है। साथ ही अधिक कीमत में मार्केट में अमेजन एलेक्सा, गूगल असिस्टेंट और एपल सीरी उपलब्ध हैं, हालांकि एपल सीरी के लिए आपको और अधिक पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं। स्मार्ट स्पीकर की मदद से आप किचन में खाना बनाते हुए भी वॉयस कमांड से म्यूजिक प्ले कर सकते हैं। इससे आप अलार्म, समाचार और कॉलिंग जैसे काम केवल अपनी वॉयस कमांड से ही हो जाते हैं। आप स्मार्ट स्पीकर की मदद से घर के अन्य स्मार्ट डिवाइस को भी कंट्रोल कर सकते हैं।

एलईडी लाइट

आपके घर को स्मार्ट बनाने के लिए स्मार्ट एलईडी लाइट भी काफी बढ़िया डिवाइस है। इस डिवाइस की मदद से आप घर को और सुंदर बना सकते हैं। स्मार्ट लाइट में वार्म, नेचुरल टोन और मल्टिपल कलर जैसे कई ऑप्शन मिल जाते हैं, जो आप अपनी सुविधा और मूड के हिसाब से सेट कर सकते हैं। इस डिवाइस को आप डिस्को लाइट और नॉर्मल लाइट की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं। स्मार्ट लाइट का सबसे अच्छा फीचर यह है कि आप इसे अपनी वॉयस कमांड से ही बंद और चालू कर सकते हैं।

स्मार्ट प्लग

स्मार्ट प्लग भी स्मार्ट होम के लिए शानदार प्रोडक्ट है। आपके स्मार्ट होम के लिए एक स्मार्ट प्लग का रोल भी बेहद अहम हो जाता है, क्योंकि यह आपके किचन के अप्लायंसेज को इंटेलिजेंट बना देता है। स्मार्ट प्लग की मदद से आप गूगल असिस्टेंट और वॉइस कंट्रोल वाले डिवाइस को भी एक्सेस कर सकते हैं। स्मार्ट प्लग का सबसे बड़ा फायदा तब देखने को मिलता है, जब आप रात में फोन चार्ज लगाकर सोते हैं और आपको उसे प्लग से निकालने के लिए नींद खराब करनी पड़ती है। स्मार्ट प्लग की मदद से आप टाइमर लगाकर या वॉयस कमांड की मदद से पावर ऑफ कर सकते हैं।

वाईफाई डोर विंडो सेंसर

यह एक मैग्नेटिक सेंसर होता है, जो घर के दरवाजे और खिड़कियों पर लगाया जा सकता है। वाईफाई डोर विंडो सेंसर दरवाजा खुलने और बंद होने पर अलर्ट करता है। इस डिवाइस को आप अपने एंड्रॉयड या आईओएस डिवाइस से कनेक्ट कर सकते हैं और एक क्लिक में डोर स्टेटस चेक कर सकते हैं। इस डिवाइस का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यदि आपके घर में कोई फोर्सफुल एंट्री करता है तो यह तेज अलार्म बजाता है और आपको अलर्ट भी कर देता है। इसके साथ ऑन-ऑफ एडजस्टेबल सेटिंग भी मिलती है।

स्मार्ट आईआर कंट्रोल हब

स्मार्ट आईआर कंट्रोल हब को भी एक हजार से कम कीमत में खरीदा जा सकता है। इस डिवाइस की मदद से एयर कंडीशनर, ऑडियो, फैन, टीवी, डीवीडी, प्रोजेक्टर, एसटीबी, कैमरा को भी कंट्रोल किया जा सकता है। सीधे शब्दों में कहें तो यह डिवाइस एक स्मार्ट रिमोट है।

Related post

IRCTC लाया ये शानदार टूर पैकेज, कम बजट में सैर करे ‘झीलों की नगरी’ उदयपुर..

IRCTC लाया ये शानदार टूर पैकेज, कम बजट में…

IRCTC लाया ये शानदार टूर पैकेज, कम बजट में सैर करे ‘झीलों की नगरी’ उदयपुर.. उदयपुर घूमने के लिए IRCTC के…
Electricity Rates: चुनावी साल में लोगों को लगा झटका ! बिजली रेट में हुई इतने रुपय प्रति यूनिट की बढ़ोतरी, जानें नए रेट..

Electricity Rates: चुनावी साल में लोगों को लगा झटका…

Electricity Rates: चुनावी साल में लोगों को लगा झटका ! बिजली रेट में हुई इतने रुपय प्रति यूनिट की बढ़ोतरी, जानें…
अप्रैल से UPI Transaction होगा महंगा, पेमेंट करने पर लगेगा इतना चार्ज..

अप्रैल से UPI Transaction होगा महंगा, पेमेंट करने पर…

अप्रैल से UPI Transaction होगा महंगा, पेमेंट करने पर लगेगा इतना चार्ज.. बदलते वक्त के साथ ही यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (Unified…