
Hastrekha:हाथ में हो ऐसी रेखा तो अमीर बनने से कोई नहीं रोक सकता
- Latest
- May 13, 2023
- No Comment
- 17
Hastrekha:हाथ में हो ऐसी रेखा तो अमीर बनने से कोई नहीं रोक सकता
Hastrekha: कहते हैं कि व्यक्ति को भाग्य से ज्यादा और समय से पहले कुछ नहीं मिलता। फिर भी हर व्यक्ति की चाह होती है कि वे जो भी काम करें उसमें उसे सफलता मिले। लोगों की हाथ की रेखाएं बताती हैं कि जातक अपने करियर में सफल होगा या उसे कड़ा संघर्ष करना पड़ेगा।
ज्योतिष शास्त्र में कुंडली के ग्रह-नक्षत्रों से किस्मत, करियर, आर्थिक स्थिति, विवाह, सेहत आदि के बारे में पता चल जाता है। वैसे ही हाथ की रेखाएं भी इन चीजों के बारे में बता देती हैं। आइए जानते हैं हाथ की रेखाओं के बारे।
सूर्य रेखा –
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, यदि हाथ में एक ही सूर्य रेखा है और वह हृदय रेखा को काटते हुए मस्तिष्क रेखा तक पहुंचे तो यह लोगों के जीवन में सरकारी नौकरी का योग बताती है।
वहीं सूर्य रेखा छोटी हो और हृदय रेखा से पहले ही रुक जाए तो ऐसा लोग अपने मनपसंद क्षेत्र में करियर नहीं बना पाता है। उसे अपनी पसंद को लेकर समझौता करना पड़ता है या उसे मनचाही सफलता मिलने की गुंजाइश कम हो जाती है। ऐसे व्यक्ति को मेहनत के बाद भी असफलता का सामना करना पड़ सकता है।
सूर्य पर्वत पर 2 समानान्तर सूर्य रेखाएं हैं तो ऐसे लोग एक से ज्यादा स्त्रोतों से पैसे कमाते हैं।
सूर्य पर्वत पर 3 या 4 रेखाएं हैं और वे आपस में उलझी हुई हों तो ऐसा लोग अपने करियर को लेकर दुविधा में रहता है। वह बार-बार अपना काम बदलता है।
सूर्य रेखाओं का कटा हुआ या उलझा हुआ होना करियर में मुश्किलें आने और संघर्ष का इशारा देती हैं। इस तरह के लोगों को सोच समझकर ही किसी काम में हाथ डालना चाहिए।
जीवन रेखा और मस्तिष्क
किसी के हाथ में जीवन रेखा और मस्तिष्क रेखा दोनों ही मोटी हों तो ऐसे लोगों के घर के आस-पास जानवर अधिक रहते हैं और इस वजह से गंदगी और बदबू भी रहती है। ऐसे लोगों का मकान अक्सर तंग गलियों में होता है।
Green tea for weight loss: पिएं ये ग्रीन टी, 4 हफ्ते में दिखने लगेगा असर