
MP Burning Train: रतलाम में पैसेंजर ट्रेन के दो कोच में लगी भीषण आग, यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला
- Latest
- April 23, 2023
- No Comment
- 27
MP Burning Train: रतलाम में पैसेंजर ट्रेन के दो कोच में लगी भीषण आग, यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला
MP Burning Train: रविवार सुबह रतलाम से चलकर इंदौर की ओर आने वाली डेमू पैसेंजर ट्रेन जैसे ही प्रीतम नगर रेलवे स्टेशन के करीब पहुंची,उसके दो कोच में आग लग गई। रेलवे गार्ड और चालक ने घटना की सूचना अधिकारियों को दी। इस बात की खबर रेलवे प्रशासन को लगी वैसे ही हड़कंप मच गया। इसके बाद फायर ब्रिगेड की दमकल मौके पर पहुंचकर आगजनी पर काबू पाया। रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने बताया कि आगजनी की घटना में कोई भी यात्री हताहत नहीं हुआ है। घटना के तुरंत आग पर काबू पा लिया गया है। आगजनी के कारणों का पता नहीं लग पाया है, लेकिन ऐसी आशंका जताई जा रही है कि डीजल इंजन वाली डेमू ट्रेन में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है।आरपीएफ (रेलवे पुलिस फोर्स) भी आग के कारणों की जांच कर रही है।
आग की लपटें देखीं तो सनसनी फैल गई
रविवार सुबह रतलाम से चलकर इंदौर की ओर आने वाली डेमू पैसेंजर ट्रेन जैसे ही प्रीतम नगर रेलवे स्टेशन के करीब पहुंची,उसके दो कोच में आग लग गई।धुआं उठता देख आसपास के इलाके के लोग भी मौके पर जमा हो गए। इसी बीच रेल यात्री अपनी जान बचाकर निकल गए। रेल यात्रियों के मुताबिक जैसे ही आग लगी वैसे ही काफी धुआं उठने लगा। पहले तो रेल यात्रियों को ऐसा लगा कि डीजल इंजन वाली डेमू ट्रेन के अगले हिस्से से धुआं उठ रहा है, मगर जब आग की लपटें उठती हुईं देखीं तो सनसनी फैल गई। प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार ट्रेन में सवार यात्री नीचे उतरकर प्रीतम नगर रेलवे स्टेशन से पैदल ही 6 किलोमीटर दूर फोरलेन स्थित रत्नागिरी पहुंच रहे हैं।
रेल प्रशासन ने यात्रियों को उनके हाल पर छोड़ा
वर्तमान में रेल में काफी ट्रैफिक है।सारी ट्रेनें फुल चल रही हैं।ऐसी स्थिति में डेमू ट्रेन में भी काफी भीड़ थी लेकिन आगजनी की घटना के बाद रेल यात्री उतर कर सड़क मार्ग से रवाना हो गए।इस घटना के कारण ट्रेन लेट भी हो गई।जिन रेल यात्रियों के पास अधिक समान था,उन्हें बड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ा।रेलयात्री सचिन रघुवंशी के मुताबिक रेलवे विभाग द्वारा इस घटना के बाद दूसरे विकल्प का कोई इंतजाम नहीं किया गया था।रेल यात्री काफी भयभीत थे।इसलिए सभी अपने-अपने इंतजामों से गंतव्य की ओर रवाना हो गए।